Amritsar Loot News: बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप लूट ले गए तीन लुटेरे, सीसीटीवी कैमरे में कैद सारी घटना
Tue, 27 Jun 2023-12:39 pm,
Amritsar Loot News: पंजाब के जिला अमृतसर में तीन लुटेरों द्वारा गन पॉइंट पर पेट्रोल पंप को लूटने का मामला सामने आया है. घटना अमृतसर के अंतर्गत आते मेहता चौक की है जहां पेट्रोल पंप पर सभी कर्मचारी रोज की तरह अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश युवक पहुंचे. एक लुटेरा बाइक पर ही रहा, जबकि दो लुटेरों ने बाइक से उतरते ही पिस्तौल निकाल ली. यह देख पेट्रोल डाल कर कैश ले रहा युवक पीछे हटने लगा. लुटेरों ने उसी वक्त उसके पैर पर गोरी मार दी और जेब में रखे हुए 25 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई को शुरू कर दिया है.