Amritsar Loot Video: अमृतसर में बेख़ौफ़ लुटेरे, दवाइयों की दुकान पर बन्दूक की नोक पर की लूट
Amritsar Loot Video: अमृतसर के पब्लिक फार्मेसी वल्ला बाईपास खंडेवाला चौक में मंगलवार देर शाम 3 लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसकी तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान चोर दुकान में काम करने वाले लड़कों के मोबाइल और पर्स भी साथ में ले गए.