Amritsar rain news: अमृतसर में तूफान ने दी दस्तक, तेज तूफान और बारिश के कारण श्री हरिमंदर साहिब की परकर्मा में भरा पानी
Jun 15, 2023, 15:57 PM IST
Amritsar rain news: पंजाब के जिला अमृतसर और बाकि जगहों तूफान और तेज बारिश दस्तक दे रहें है. ऐसे में अमृतसर जिला से श्री हरिमंदर साहिब की एक वीडियो सामने आई है जहां तेज तूफान और बारिश के कारण श्री हरिमंदर साहिब की परकर्मा में पानी भर गया है. मौसम खराब होने की वजह से रात को तेज बारिश के कारण पूरे अमृतसर शहर में लोगों का नुक्सान भी हुआ है, देखें वीडियो..