Amritsar viral video: अमृतसर में ड्रग्स की लत ने उजाड़ा एक और घर, दोनों बेटे ने बेच डाला घर का सारा सामान
May 06, 2023, 14:26 PM IST
Amritsar viral video: अमृतसर में ड्रग्स की लत ने एक और घर को उजाड़ कर रख दिया है. नशे की लत में मां के दो बेटों ने घर का सारा सामान बेच दिया। पीड़ित मां ने बताया कि उसके बेटे पिछले 13 साल से नशे की शिंकजे में है. उन्होंने नशे की लत के चलते घर के दरवाज़े, लोहे की ग्रिल, टीवी, बेड और घर का और छोटा-मोटा सामान बेच दिया. मां ने रो-रो कर पुलिस प्रसाशन से कार्रवाई की मांग की. ये वीडियो अमृतसर के कोट खालसा इलाके की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.