Anant Ambani-Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट का शाही अंदाज में हुआ वेलकम, मनमोहक एंट्री का देखें वीडियो
रिया बावा Mon, 04 Mar 2024-8:13 am,
Anant Ambani-Radhika Merchant:अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस सेलिब्रेशन में हर एक अदाकार, फिल्म से लेकर बिजनेस-स्पोर्ट्स के दिग्गज शामिल हुए. हाल ही में अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका की मनमोहक एंट्री की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जहां सभी लोग तालियां बजा कर उनका स्वागत करते हैं. इस दौरान राधिका पेस्टल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये वीडियो viral bhayani से लिया गया है.