Anant-Radhika Wedding: मामेरु की रस्म के लिए `एंटीलिया` पहुंची अनंत अम्बानी की नानी और पूरा परिवार
Anant-Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी की तारिक नजदीक आती जा रही है. ऐसे में एंटीलिया में अनंत और राधिका की शादी की रस्में शुरू हो गई है. 3 जुलाई मामेरु की रस्म के लिए एंटीलिया पहुंची अनंत की नानी श्रीमती पूर्णिमा दलाल और मासी ममता दलाल. गुजरात की ये एक रस्म जिसमें दूल्हे की ननिहाल के सदस्य आकर होने वाले दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद और तोहफे देते हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगे.