Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में सोनू निगम की मनमोहक परफॉरमेंस का वीडियो आया सामने, देखे यहां
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पांच महीने की शादी का जश्न 14 जुलाई को नवविवाहित जोड़े के भोज, मंगल उत्सव के साथ खत्म हो गया। मुकेश और नीता अंबानी द्वारा आयोजित प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, साथ ही बारात, जयमाला और विदाई सभी में सितारों की धूम रही. इसी बीच सोनू निगम द्वारा दी गई प्रस्तुति का एक वीडियो सोशल मेडी अपर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में गायक अपने कुछ हिट गाने सुनते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...