viral video में देखिए चूहों की पानी वाली मस्ती, रगड़-रगड़कर नहा रहे क्यूट से चूहे
Sep 05, 2022, 12:39 PM IST
Animal viral video: आपने अक्सर छोटे बच्चों को नहाते वक्त पानी में मस्ती करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें कोई बच्चा नहीं बल्कि कई सारे क्यूट से चूहे नहाने वक्त खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. चूहे का यह वीडियो बहुत देखा और पसंद किया जा रहा है.