अंजली अरोड़ा का लेटेस्ट गाना हुआ वायरल, दुल्हन की तरह सजकर पति के लिए गाया ये Song!
Oct 07, 2022, 22:49 PM IST
Anjali Arora Latest Video: एमएमएस लीक और कच्चा बादाम गाने से फेम हुईं अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सजना है मुझे सजना के लिए गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखें यह वीडियो....