Ankita Lokhande Video: अंकिता लोखंडे संग जमकर पैर थिरकाते नजर आएं Tehelka, जमीन पर बैठकर किया डांस
Ankita Lokhande and Tehelka Dance Video: बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट हर दिन मीडिया में सुर्खियां बटौर रहे हैं. वहीं, बीते दिनों बिग बॉस 17 की सक्सेस पार्टी हुई थी. जिसकी कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वहीं, आज Tehelka यानी सनी तहलका ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें वो अंकिता लोखंडे के जमकर डांस कर रहे हैं. दोनों खलीबली (khalibali) गाने पर बैठ-बैठ कर डांस कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...