हमीरपुर में Anurag Thakur ने संदेशखाली को लेकर CM ममता बनर्जी पर बोले तिखे बोल
Anurag Thakur Video: हमीपुर में संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर बातों से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "ममता बनर्जी के सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है. कर्नाटक में बम धमाके होते हैं, तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है. ऐसी कई उदाहरण है. अगर आतंकवादियों को कहीं पनाह मिलती है तो वो प. बंगाल में मिलती है. आखिरकार ये किस तरह की सरकार है, जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और बढ़ावा आतंकवाद और अलगाववाद को, महिलाओं पर अत्याचार को दिया जाता है.