Manali Video: देश की अलग-अलग दिशाओं से सेना की बाइक रैली पहुंची मनाली, देखें रैली का वीडियो
Jul 01, 2024, 16:00 PM IST
संदीप सिंह/मनाली: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर देश की तीनों दिशाओं से आए भारतीय सेना के डेल्टा फोर्स एक्सपीडिशन में बाइकर्स दल आज मनाली पहुंचा. 12 जून को देश की तीनों दिशाओं के अलग-अलग क्षेत्रों से डेल्टा फोर्स एक्सपीडिशन में सेना के बाइकर्स का दल दिल्ली में इकट्ठा हुआ था. 28 जून को दिल्ली से यह दल आज मनाली पहुंचा है. यहां पहुंचकर 'भारत माता की जय' नारों से सफर की शुरुआत की और फिर यह दल लेह के लिए रवाना हुआ.