Atishi Marlena Video: अनशन के चौथे दिन वीडियो शेयर करके बोलीं आतिशी मेरा बीपी, शुगर और कीटोन लेवल...
Jun 24, 2024, 13:26 PM IST
Atishi Marlena Video: दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा, 'आज मेरे अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है. मैं अनशन पर इसलिए बैठी हूं, क्योंकि दिल्ली में पानी की बहुत कमी है. पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने दिल्ली वालों को पानी देना कम कर दिया है. हरियाणा सरकार पिछले 3 हफ्तों से दिल्ली को 100 MGD कम पानी दे रही है. कल डॉक्टर ने आकर मेरी जांच की. उन्होंने कहा कि मेरा बीपी लो हो रहा है, शुगर लो हो रहा है, वजन कम हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि कीटोन लेवल बहुत बढ़ गया है. डॉक्टर ने सलाह दी कि कीटोन लेवल का इतना बढ़ना ठीक नहीं है. ये शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन मेरा स्वास्थ्य कितनी भी खराब क्यों न हो. मेरा ये अनशन करने का संकल्प दृढ़ है और जब तक 28 लाख दिल्लीवालों को पानी नहीं मिल जाता, मेरा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा.'