Avneet Kaur Video: अवनीत के डांस मूव्स ने उड़ाए फैंस के होश, देखें वीडियो
राज रानी Fri, 02 Feb 2024-6:29 pm,
Avneet Kaur Video: अवनीत कौर कम उम्र में ही अपनी पहचान बना चुकी हैं. अपनी सुंदरता और अभिनय से अवनीत ने लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपना जलवा बिखेरती हैं. हाल ही में अवनीत ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस के डांस मूव्स देख फैंस दीवाने हो गए है. आपको बता दें अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत डांस शो 'DID Lil Master' से की थी. आप भी देखें ये वीडियो...