Avneet Kaur video: अवनीत कौर को मिल गई `जीने की वजह`!
Avneet Kaur latest video and news in Hindi today: 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में बनी हुई अवनीत कौर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक वीडिओ शेयर किया जिसमें उन्होंने 'तुमसे मिलके' गीत पर एक वीडिओ बनाया है. इस वीडिओ में वह चॉकलेट का लुत्फ़ उठाते हुए दिखाई दे रही हैं. गीत के बोल हैं कि "तुमसे मिलके यूं लगा, है जीने की एक वजह!" इसके साथ ही उन्होंने लाल दिल के साथ केप्शन में लिखा कि "मेरा और डार्क चॉक्लेट का रिश्ता।"