Avneet Kaur at Diwali bash 2024: दिवाली पार्टी में थाई हाई स्लिट स्कर्ट में अवनीत कौर ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देखें वीडियो
रिया बावा Wed, 30 Oct 2024-11:52 am,
Avneet Kaur at Diwali bash 2024: 23 साल की अवनीत कौर अक्सर पार्टी में मिनटों में सारी लाइमसाइट चुरा ले जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अंशुल गर्ग की दिवाली पार्टी में अवनीत कौर ने किलर लुक से सबको दीवाना बना दिया. इंडो वेस्टर्न ड्रेस और उस पर जबरदस्त लुक में सारी हसीनाओं को ये कम उम्र की हसीना फीका कर गईं. वीडियो में देखिए अवनीत ने इस पार्टी में अपने हुस्न का जलवा कैसे बिखेरा.