Dharamshala Film Festival: धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड विनिंग फिल्में हुई प्रदर्शित
Dharamshala News: अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल धर्मशाला में लगातार अवार्ड विनिंग फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है. मंगलवार को चौथे और अंतिम दिन की शुरुआत में भी कई फिल्में प्रदर्शित की गई. डीआईएफएफ महोत्सव में ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा कपूर, देवाशीष मखीजा और आनंद पटवर्धन सहित अन्य ने फिल्मों को लेकर फेस्टिवल के दौरान टिप्स भी दिए. इसके साथ ही धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतिम दिन भी तिब्बती चिल्ड्रन विलेज टीसीवी में बड़ी संख्या में निर्माता व दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. डिफ की अंतिम प्रस्तुति नेशनल अवार्ड विजेता मनोज वाजपेयी की जोरम की स्पेशल स्क्रिनिग भी रही, जो कि मुख्य आकर्षण बनी रही. वहीं हिमालयन रीजन की फिल्मों को भी फेस्टिवल में खूब सराहा गया.