Ayesha Khan Video: आयशा खान की खूबसूरत अदाएं देख फैंस के बीच बढ़ रही उनकी लोकप्रियता, देखें वीडियो
Ayesha Khan Video: आयशा खान हाल ही में 'Bigg Boss 17' में नजर आई थी, जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. आयशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आयशा ने वाइट कलर की एंब्रॉयडरी वाले सूट को जंक ज्वेलरी के साथ पैयर किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने नोज पिन भी पहना है और बालों को लो बन बना कर स्टाइल किया है. आयशा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वो जो कहते है तू मेरा नहीं, वो थे जहां हम थे? तुझे दे दिया मैंने सब अपना, मेरे हिस्से में सिर्फ़ ग़म थे, वाक़िफ़ हूं तेरे फ़ितरत से सभी, इल्म है तेरे ‘हर’ ख़्याल का, क्यूं था, क्या था, था या नहीं? तू तो ग़ैर सा लगता है, देगा कौन जवाब मेरे इन सवाल का?- AK." फैंस को आयशा का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है और वह जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी.