श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से अक्षत कलशयात्रा आज पहुंची नूरपुर, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
Nurpur Video: संगठनात्मक जिला नूरपुर में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलशयात्रा आज नूरपुर शहर में पहुंची. सुबह से ही दूर दूर से लोगों का हूजूम उमड़ना शुरू हो गया. लगभग 10 बजे के आसपास हजारों श्रद्धालु इस भव्य यात्रा में एकत्रित हो गए. इस यात्रा से सम्पूर्ण शहर भगवा मयी हो गया तथा भगवान श्रीराम की इस भव्य यात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सबसे बड़ी बात यह भी रही की इस यात्रा में भगवान श्रीराम को समर्पित सभी सनातनी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस यात्रा में शामिल हुए.