Ram Janmabhoomi: चंबा में श्री राम जन्मभूमि से आए अक्षत कलश की निकाली गई शोभायात्रा
Chamba Video: हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय चंबा में मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें, शोभायात्रा भरमौर चौक से निकाली गई. शोभायात्रा शहर का पूरा चक्कर काटते हुए बनगोटू स्थित सीताराम मंदिर पहुंची. जानकारी के अनुसार, यहीं पर अक्षत कलश रखकर कार्यक्रम की आगामी रुपरेखा तैयार होगी. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ केशव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण हर परिवार तक पहुंचाने की योजना है.