Ayodhya Ram Mandir light Show: श्रीराम के स्वागत को तैयार है अयोध्या! लाइटों से जग मगा रही राम नगरी, देखें लाइट शो
Ayodhya Ram Mandir Light Show: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है और इसको तैयारियां जोरों पर हैं. हर कोई रामभक्त राम मंदिर की एक झलक पाने के लिए बैचेन हैं हाल ही में अयोध्या नगरी से लाउट शो का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देख सकते हो कि अयोध्या को लाइटों से सजाया गया है.