Video: भाजपा केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने तक सीमित- मंत्री यादविंदर गोमा
Dec 16, 2024, 21:13 PM IST
Dharamshala News: आयुष एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने तक सीमित होकर रह गई है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रदेश के सांसदों ने केंद्र के समक्ष हिमाचली हितों की आवाज नहीं उठाई. 18 से शुरू हो रहे शीत सत्र को लेकर गोमा ने कहा कि सत्र में सदन के भीतर सत्ता पक्ष विपक्ष के आरोपों का जवाब देगा. सोमवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में यादविंद्र गोमा ने कहा कि सीयू के मुद्दे पर जल्द कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी व निजी क्षेत्र में हजारों पदों पर भर्तियां करने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दो साल तक सरकार को तोड़ने का काम किया है. इसके बावजूद सरकार स्थिर है.