Amarnath Yatra: आरती से पहले बाबा बर्फानी का इस साल का पहला वीडियो आया सामने, शिव भक्त कर लें दर्शन
Shivling of Baba Amarnath Video: 2024 की वार्षिक अमरनाथ यात्रा की पवित्र गुफा में पहली आरती से पहले हिमलिंग की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है. भोले का दरबार सजाया गया है. भक्तों का पहला जत्था पहुंच गया है. आरती से पहले हिमलिंग का वीडियो सामने आया है, शिव भक्त कर लें दर्शन...