Mahakal Mandir Video: आजादी के रंग में रंगे बाबा महाकाल, तिरंगा रंग में हुआ श्रृंगार
Aug 15, 2024, 10:52 AM IST
Mahakal Mandir Video: उज्जैन महाकाल मंदिर में आज बाबा महाकाल की विशेष भस्मार्ती हुई. आज 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मंदिर के शिखर को तीन रंगों में रंगा गया है. आजादी के 78वें उत्सव पर बाबा महाकाल का भगवान महाकाल का विशेष पंचाभिषेक किया गया. भांग, चंदन का लेप लागाकर भगवान को तिरंगे के रंग में रंगा गया है. देखिए धर्म नगरी से ये बड़ी खूबसूरत तस्वीरें.