Babbu Maan: सिद्धू मूसेवाला की तरह पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी
Nov 17, 2022, 20:00 PM IST
Babbu Maan Latest Update: मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, बब्बू मान को बंबीहा ग्रुप की तरफ से फोन कॉल के जरिए ये धमकी मिली है. ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही एहतियातन बरतने के लिए पुलिस ने बब्बू मान के घर पर स्पेशल ऑपरेशन गॉर्ड भी तैनात किए हैं. देखें वीडियो..