Dance video: छोटे बच्चे ने हरियाणवी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Oct 30, 2022, 17:39 PM IST
Dance viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत से वीडियो वायरल (Viral video) होते हैं. इनमें कुछ वीडियो कॉमेडी (Comedy viral video) के होते हैं तो कुछ वीडियो डांस (dance viral video) के होते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो खूब वायरल (Baby boy viral video) हो रहा है जो यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अजय हुड्डा (who is ajay hooda) के गाने 'सैंट' (Sent song) डांस कर रहा है.