अरे वाह! सपना चौधरी की टक्कर का ये कौन आ गया, वीडियो भी खूब वायरल हो रहा
Oct 23, 2022, 17:52 PM IST
Dance video: सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का डांस (baby girl dance video) वीडियो तेजी से वायरल हो (viral video) रहा है, जिसमें बच्ची हरियाणवी गैटअप में सपना चौधरी (sapna choudhary song) के गाने 'मटक मटक' (Matak matak song) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. यूजर्स भी बच्ची के फेस एक्प्रेशन्स और डांस मूव्स को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए बच्ची का ये डांस वीडियो...