Dance video: सोशल मीडिया पर धमाल मचा का बच्ची का यह डांस वीडियो, प्रांजल दहिया को दे दी टक्कर
Feb 21, 2023, 12:13 PM IST
Baby Girl dance video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का डांस वीडियो (baby girl dance viral video) खूब वायरल हो रहा है, लेकिन यह कोई नॉर्मल वीडियो नहीं है बल्कि जो भी इसे एक बार देख रहा है वह उससे नजरें ही नहीं हटा पा रहा. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा कि जिनसे भी बच्ची का डांस (viral Dance video) देखा वह उसकी तारीफ किए बिना रुक नहीं पाया. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची प्रांजल दहिया के Nangad पर गजब के डांस स्टेप कर रही है.