Video: छोटी बच्ची ने `रोहतक जाओ जयपुर जाओ जाओ आगरा` पर डांस कर जीता यूजर्स का दिल
Oct 17, 2022, 17:26 PM IST
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची हरियाणवी गाने 'रोहतक जाओ जयपुर जाओ जाओ आगरा' पर जबरदस्त डांस करती नजर रही है. बच्ची का डांस देख आप इस वीडियो से नजरें नहीं हटा पाएंगे. इस प्यारी सी बच्ची के फेस एक्प्रेशन आपका दिल जीत लेंगे.