Baddi Fire: बद्दी अग्निकांड में मामले में फैक्ट्री की बिल्डिंग को तोड़ने में जुटी SDRF की टीम, देखें
Baddi Fire Video: हिमाचल प्रदेश के बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड ने पांच लोगों की जान ली थी. वहीं, बहुत लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. ऐसे में कई दिन रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन बंद होने के बाद शुक्रवार को फिर से बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य हुआ शुरू. फैक्ट्री की बिल्डिंग को तोड़ने में एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. बड़े हैड्रो की मदद और जेसीबी मशीन लगाकर की बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य जारी है. साथ ही टीमों की ओर से जहरीले कैमिकल के ड्रमों को शिवालिक सॉलिड बेस्ट प्लांट माजरा भेजा जा रहा है.