बद्दी पुलिस ने अवैध नशा माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी शराब की 56 पेट्टियां
Nalagarh Video: जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत पुलिस ने नशा माफिया पर एक बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें, कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी के तहत संढोली में एक किराए के मकान में रेड की, तो पुलिस को मौके से अवैध शराब की 56 पेट्टियां बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि संढोली गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति अपने किराए के मकान में अवैध नशे का काम करता है, जिसको लेकर गुप्त सूचना मिली थी और उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर रेड की तो मौके पर पुलिस को 56 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है. इस मामले की पुष्टि बद्दी के थाना प्रभारी राकेश रॉय ने की है.