Badshah Video: सिंगर बादशाह ने क्यों कहा कि लोग मनाली जा रहे, यहां Bathroom नहीं जाया जा रहा?
Jan 04, 2023, 19:39 PM IST
Badshah Funny video: फेमस सिंहर बादशाह अपने गानों से लोगों का दिल जीतते ही हैं, लेकिन आज उनके फनी अंदाज ने भी फैंस का दिल जीत लिया. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ठंड के बारे में बता रहे हैं. उनके इस स्टाइल को हर कोई पसंद कर रहा है. आप भी देखें बादशाह का ये अनोखा रुप.