Baisakhi 2023: खालसा स्थापना दिवस और वैसाखी के पवित्र दिन पर गुरु घरों में संगते लागतार हो रही नतमस्तक, देखें तस्वीरें..
Apr 14, 2023, 12:13 PM IST
Baisakhi 2023: खालसा स्थापना दिवस और वैसाखी के पवित्र दिन पर गुरु घरों में संगते लागतार नतमस्तक हो रही है. गुरु नगरी सुल्तानपुर लोधी में भी इतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में संगते बड़ी गिनती में गुरु घर पहुंच कर पवित्र सरोवर में इशनान करती नजर आ रही. इस खास दिन पर विश्व शांति की कामना कर आपस में इस मुबारक दिन पर गुरु नामी समुंद्र में डुबकी लगाने की विनती कर रही है.