Baisakhi 2023: बिलासपुर स्थित प्राचीन मार्कंडेय मंदिर में वैशाखी मेले का हुआ शुभारंभ, किए गए खास प्रबंध
Apr 14, 2023, 14:13 PM IST
Baisakhi 2023: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय जी की तपोभूमि मार्कंडेय मंदिर में बैशाखी मेले का आगाज हो गया है. वहीं इस मेले के शुभारम्भ पर बिलासपुर सदर एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. मेले के आगाज से पूर्व सभी लोगो को पगड़ी पहनाई गई और मेला स्थल से होते हुए मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ कर भाग लिया. वहीं शोभा यात्रा के मंदिर पहुँचने पर महाऋषि मार्कंडेय जी की पूजा-अर्चना की गई जिसके बाद मार्कंडेय मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा कर मेले का शुभारम्भ किया गया. गौरतलब है कि बैशाखी पर्व पर मार्कंडेय मंदिर में हर साल लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है, जो यहाँ पवित्र स्नान करने के बाद महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में पूजा अर्चना करते है.