Banode Mahadev Temple Una: पान्डवों द्वारा निर्मित श्री बनोडे महांदेव प्राचीन शिव मंदिर में लगी लंबी लाइनें
Banode Mahadev Temple Una: पान्डवों द्वारा निर्मित प्राचीन श्री बनोडे महांदेव शिव मंदिर में शिवरात्री माहोत्सव को लेकर भगवान शिव के दर्शन करने के लिए भक्तों की लगी लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं, कई घंटें के इंतजार के बाद भक्तों को दर्शन प्राप्त हो रहें हैं. इस प्राचीन मंदिर में भगवान शिव अर्द्धनारिश्वर रूप में शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं. जंगल में स्थित इस मंदिर में अमरनाथ जी की पावन गुफा तालाब पर बना झूला पुल भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. माना जाता है कि मंदिर में सचे मन से जो भी मुराद मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है.