Banur School Situation: सरकारी स्कूल के गेट के सामने फैली गंदगी! आवारा पशु बन रहे है हादसों का कारण
Banur School Situation: डेराबसी के मीरपुर इलाके में स्थित सरकारी एलीमेंट्री स्कूल के गेट के सामने गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जहां आवारा जानवर घूमते हैं जो स्कूली बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, वहीं कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है. देखें स्कूल के हालात ...