Video: विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालीया ने भरा नामांकन, BJP पर कसा तंज
Barsar Vidhansabha News: जिस व्यक्ति ने अपने स्वार्थ के लिए जनता का मान सम्मान बेचकर कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा किया है. उसे इलाके की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी. यह बात विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालीया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को इलाके की जनता ने जिताकर विधानसभा भेजा था. उसने जनता को धोखा देकर दूसरी पार्टी में शामिल होकर लोगों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है.