Bathinda Drug News: बठिंडा में जोरों पर है चिट्टे की बिक्री, नशा करने और बेचने वालों की गांव वासियों ने की धुलाई
Jul 14, 2023, 13:28 PM IST
Bathinda Drug News: पंजाब के जिला बठिंडा में गांव वासियों की ओर से एक एंटी ड्रग्स कमेटी बनाई गई है. गांव में नशा बेचने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाएगा।गांव वालों का कहना है कि इसमें एसटीएफ पुलिस भी हमारा साथ दे रही है और अब हम अपने गांव में नशा बेचने नहीं देंगे। यह नशा करने वाले लोग नशे के लिए चोरियां करते है. आज हमने चोरी करते हुए 2 लोगों को पकड़ा और उनके मोबाइल पर नशा बेचने वालों को भी हमने दबोचा हम चाहते हैं. इस मामले में लोगों ने पुलिस थाने पहुंच कर नशेड़ियों को पुलिस के हवाले किया है, देखें और जाने..