Bathinda news: देर रात बिजली मीटर बक्से में लगी आग, एक-एक कर बजे पटाके, वीडियो वीयरल
Jun 21, 2023, 16:40 PM IST
Bathinda news: पंजाब के जिला बठिंडा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो जिले के मेहना चौंक नीता स्ट्रीट का बताया जा रहा है जहां देर रात बिजली मीटर बक्से में आग लग गई. उस बिजली मीटर बक्से में करीब 16 से 20 घरों के बिजली मीटर लगे हुए थे. मौके पर दमकल विभाग वहां पहुंचा और आग को बुझाया गया, वीडियो देखें और जानें..