Bear Video: मनाली के वशिष्ट गांव में दिखा काला भालू, CCTV फुटेज वायरल
Oct 10, 2024, 14:52 PM IST
Bear Video: मनाली के साथ लगते गांव वशिष्ट में बीती रात 7 बजे काला भालू दिखाई दिया. घनी आबादी वाले इस गांव के बीचो-बीच यह भालू इधर-उधर घूमता नजर आया. वहीं, कुछ ही दूरी पर दो व्यक्ति गांव की ओर आते भी दिखाई दे रहे हैं. गनीमत रही कि भालू ने इन पर अटैक नहीं किया. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है.
(संदीप सिंह/मनाली)