अटारी-वाघा बॉर्डर पर हुआ `बीटिंग द रिट्रीट` समारोह, पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा और गायक सतिंदर सरताज भी मौजूद
Jan 26, 2023, 17:39 PM IST
देश के 74वें गणतंत्र दिवस पुरे देश में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है लेकिन, गणतंत्र दिवस की खुशी सरहद पर जिस तरीके से सिमा सुरक्षा के जवानों की तरफ से मनाई गई वह सच में देखने लाइक थी. इस मौके पर देश की आजादी के लिए शहीद हुए जवानों को भी याद किया गया. वहीं अटारी-वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का अद्भुत नजारा देखने को मिला और पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा, गायक सतिंदर सरताज भी मौजूद रहे। आप भी देखें वीडियो में यह खूबसूरत नजारा..