Bhabhi dance: पीले रंग की साड़ी पहनकर देसी भाभी ने खेत में मटकाई पतली कमर, सपना चौधरी को भी दे दी टक्कर
Feb 20, 2023, 18:13 PM IST
Bhabhi dance video: सोशल मीडिया पर एक भाभी के डांस का वीडियो (Bhabhi dance viral video) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीले रंग की साड़ी पहनकर खेत में हरियाणवी गाने (haryanvi instagram reel) 'मेरी जुत्ती शहर लाहौर से मंगवा दो' (Meri juti shahar Lahore) पर पतली कमर मटकाती नजर आ रही हैं. बता दें, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी कुछ समय पहले इसी गाने पर खेत में इंस्टा रील बनाई थी जो फैंस को काफी पसंद भी आई थी.