Bharat Mandapam, G20 Summit 2023: यह है G20 सम्मेलन 2023 का आधिकारिक स्थल — भारत मंडपम
Bharat Mandapam in Delhi, G20 Summit 2023 venue: इस साल G20 शिखर सम्मेलन 2023 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर में हो रहा है, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 26 जुलाई को किया गया था और इस दौरान देश विदेश के बड़े-बड़े नेता यहां इकट्ठे हो रहे हैं.