Bharti Singh News: भारती सिंह को टेरेंस लुईस ने रोका, पूछा `कहां गई थी?` देखें पूरा वीडियो
Jul 21, 2023, 15:52 PM IST
Bharti Singh and Terence Lewis Funny Video: भारती सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है और आए दिन उनका कोई न कोई फनी वीडिओ सामने आता रहता है. ऐसे में उन्होंने डांसर टेरेंस लुईस के साथ एक वीडिओ बनाया जिसमें उन्होंने कोशिश तो की गंभीर किरदार निभाने की लेकिन आखिर में हसी छूट ही गई.