Bharti Singh Video: भारती सिंह का देखो अलग लुक, कहा `Cindrella नहीं GEET बनी हूं
Bharti Singh Video: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और शानदार पंचलाइन्स के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में भारती की एक वीडियो सामने आई है जिसमें भारती सिंह बहुत व्यूट लग रही है. भारती सिंह ने मीडिया को कहा कि cindrella nahi...Geet bani hai... 'भारती जी सिंडरेला है, लेकिन वो अपने लाइफ की, अभी तो वो गीत बनी है'. फैंस अक्सर भारती की वीडियो को काफी पसंद करते है.