बेटे गोले पर कैमरे की फ्लैश मारने पर पैपराजी पर भड़के Harsh Limbachiya और Bharti Singh
Jun 08, 2023, 20:13 PM IST
हाल ही में एयरपोर्ट पर कॉमेडियन भारती सिंह को पति हर्ष लिम्बाचिया और बेटे लक्ष के साथ स्पॉट किया गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी जब परिवार की तस्वीरें क्लिक कर रहे है, तब कैमरे की फ्लैश उनकी आंखों पर लग रही है. इस चीज को देखते हुए हर्ष और भारती ने पैपराजी को ऐसा करने से रोका कि बेटी गोले पर फ्लैश ना मारें, वो डर जाता है. अपनी बात को अपने अंदाज में रखते हुए भारती कहती हैं कि मुझ पर मारलो जितनी फ्लैश मारनी है. पूरे परिवार को पैपराजी के लिए पोज करते हुए और फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हुए देखा गया.