भारती-हर्ष ने कुछ इस तरह मनाया अपने बेटे गोले का पहला जन्मदिन, पैपराजी से कही ये बात
Apr 04, 2023, 12:18 PM IST
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का बेटा लक्ष्य उर्फ गोला सोमवार को एक साल का हुआ. कपल ने इस अवसर के लिए एक थीम्ड पार्टी आयोजित की. इस जश्न में परिवार के साथ टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं. सेलिब्रेशन के लिए, भारती, हर्ष और लक्ष्य वाइट ड्रेस में नजर आए. परिवार ने शहर में पार्टी स्थल के बाहर पैपराजी के लिए पोज दिया, आप भी देखें...