Bharti Singh Video: मॉल में डांस करती दिखी भारती सिंह फिर हुआ... कुछ ऐसा सब हुए हैरान, देखें वीडियो
Bharti Singh Video: कॉमेडी की क्वीन मानी जाने वाली भारती सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. हाल ही में भारती सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारती सिंह डांस करती दिखाई दी हैं और बेहद ही खूबूसरत लग रही है. इस वीडियो में देख सकते है कि जब भारती सिंह डांस करती है उस दौरान उन का बेटा 'गोला' भी उनके साथ मस्ती करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 'ab nahi ban paegi reels dosto'।