Bharti Singh Latest Video: कॉमेडियन भारती ने बेटे `गोला` का Cute Video किया शेयर, क्यूटनेस देख दिल हारे फैंस
Bharti Singh Son Laksh Latest Video: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और शानदार पंचलाइन्स के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में भारती ने अपने बेटे गोला संग वीडियो शेयर किया है जिसमें गोला बहुत ज्यादा क्यूट लग रहा है. भारती भी गोला के साथ मस्ती करती नज़र आई. फैंस अक्सर भारती की गोला के साथ वीडियो को काफी पसंद करते है.