Bharti Singh Son`s Krishna avatar: मन मोह लेगा भारती सिंह के बेटे लक्ष्य का `कृष्णा` अवतार, देखें वीडिओ
Bharti Singh Son Laksh's Krishna avatar: भारत की प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेटे लक्ष्य की प्यारी वीडिओज़ अक्सर शेयर करती रहती हैं. इस दौरान हाल ही में जन्माष्टमी के दिन उन्होंने लक्ष्य को 'कृष्णा' अवतार दिया और आज उसका वीडिओ अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जिसने लोगों का मन मोह लिया है.